Quantcast
Channel: বাংলা শুধুই বাংলা
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1191

Tea Monopoly in railway!मोबाइल से करिए ऑर्डर, ट्रेन की सीट पर मिलेगी चाय, रेलवे देगी 10 फीसदी का कैश-बैक!

Previous: Vote Ahead!Modi skips State BJP to woo Mamta!Modi Mamata alliance Final! Mamata saves home ground and would not change her constituency Bhavanipur! Prime Minister Narendra Modi to share platform with Mamata Banerjee!No more feud expected anymore except Vote Bank appeasement with vertical religious polarization as Mamata joins hands with the Hindu God! No Left Congress alliance anyway,it is Mamata Modi alliance though hidden.Even her party seems to be in dark.As RSS family continues its vocal aggression with the Hate campaign recipe.RSS is free to play its communal game,and Didi would never mind as she is more concerned to kill two birds with one stone!She is all set to use the RSS Hate Campaign to Kill the Left as well as Congress! দিনভর একগুচ্ছ কর্মসূচিতে তাঁর সঙ্গী হবেন মুখ্যমন্ত্রী মমতা বন্দ্যোপাধ্যায়। অথচ দলের রাজ্য কমিটির জন্য কোনও সময় বরাদ্দ করেননি মোদী। ফলে চরম ... কর্মীদের উদ্বেগ দূরে রাখতে রাজ্য বিজেপি নেতৃত্বের তরফে তাই দলের শীর্ষ নেতৃত্বের কাছে আবেদন জানানো হয়েছে, ২১শে
$
0
0

ashish k Singh just sent the mail! 

It is going to be Tea Monopoly in railway!
मोबाइल से करिए ऑर्डर, ट्रेन की सीट पर मिलेगी चाय, रेलवे देगी 10 फीसदी का कैश-बैक

रेलवे में ई-कैटरिंग को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी ने 300 रुपये या
इससे ज्यादा के खाने-पीने के ऑर्डर पर 10 फीसदी का कैशबैक देने का फैसला
किया है। उधर दूसरी तरफ स्टेशन और ट्रेन के भीतर गर्मागर्म चाय मुहैया
कराने के लिएआईआरसीटीसी ने प्रमुख चाय कैफे श्रंखला चायोज के साथ समझौता
किया है।

जहां तक ई-कैटरिंग कैश बैक ऑफर की बात है तो ये सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए
300 रुपये या इससे ज्यादा की कीमत के फू़ड ऑर्डर पर लागू है। कैश-बैक का
फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करके एडवांस में
ही भुगतान करना होगा। ऑर्डर को आंशिक रुप से या पूर्ण रुप से रद्द किए
जाने या बुकिंग राशि 300 रुपये से कम होने पर कैश-बैक ऑफर मान्य नहीं
होगा। कैश-बैक भी भोजन की डिलीवरी की तारीख के बाद ही किया जाएगा।
कैश-बैक का भुगतान भी उसी व्यक्ति के खाते में किया जाएगा जिसने
ई-कैटरिंग पर ऑर्डर बुक कराया होगा।

कैश-बैक के साथ ही दूसरी अच्छी खबर ये है कि आईआरसीटीसी और चायोज के बीच
हुए करार के बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्री अब अपनी सीट पर बैठे
बैठे आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.ecatering.irctc.co.in पर जाकर चाय और
नाश्ते ऑर्डर दे सकेंगे। यात्रियों को चाय-नाश्ते का ऑर्डर देने की
सुविधा एक टोल फ्री नंबर  (1800-1034-139) पर भी दी गई है। आईआरसीटीसी ने
एक मौबाइल एप्लीकेशन भी शुरू किया है जिससे चाय का ऑर्डर दिया जा सकता
है।

चायोज कंपनी 25 तरीके की चाय ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि ये चाय
12000 तरह से खास तौर पर बनाई जा सकती हैं। इसमें विभिन्न पदार्थों को
डालकर बनाई गई देसी चाय से लेकर आम पापड़ चाय और हरी मिर्च चाय जैसी
दिलचस्प चाय भी शामिल हैं। चाय के साथ ही चायोज बड़ा पाव, कीमा पाव, बन
मस्का और समोसे जैसे स्नैक्स भी ऑफर करती है।

चायोज के साथ आईआरसीटीसी का ये करार पहले-पहल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से
गुजरने वाली सभी ट्रेनों में चाय-नाश्ता देने के लिए किया गया है। लेकिन
जल्द ही इसका विस्तार दिल्ली और मुंबई रेलवे स्टेशन के साथ-साथ देश के
दूसरे रेलवे स्टेशनों के लिए भी किया जाएगा।

--
Pl see my blogs;


Feel free -- and I request you -- to forward this newsletter to your lists and friends!

Viewing all articles
Browse latest Browse all 1191


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>