Quantcast
Channel: বাংলা শুধুই বাংলা
Viewing all articles
Browse latest Browse all 1191

31जनवरी, 11बजे प्रातः ,जंतर मंतर ( नई दिल्ली ) में उत्तराखंड की जल +जमीन+ जंगल को वर्तमान सरकार द्वारा को बेचने की साजिश का विरोध करने पर उत्तराखंड आंदोलनकारी पी सी तिवारी जी पर हमला बुलवाने की घटना का विरोध करने के लिए आप सब विशाल संख्या मे एकत्रित हो ----- सम्मानित उत्तराखंड वासियो, उत्तराखंड आंदोलन की तरह पुनः एकजुट होने का समय आ गया है ।----- किसी भी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई नीति ही नहीं बनाई --- उत्थान की नीति विशेषकर सबसे पहले हिमाचल की तर्ज पर भूमि अधिनियम लागू होना चाहिए ।---उत्तराखंड को बचाने के लिए एकजुट हो जाये ---सभी समय से पहुँचे ।--- जय उत्तराखंड जय देवभूमि ।

Previous: पूर्व टिहरी रियासत में राजा के कारिंदे अथवा चमचे अवश्य काली टोपी पहनते थे । इसकी वजह यह थी कि राजा के सम्मुख नंगे सर न जाने की बाध्यता थी । बड़े राज कर्मी तो पगड़ी पहनते थे , लेकिन जन सामान्य टोपी से काम चलाता था । पगड़ी में कपड़ा बहुत लगता था , जो जन सामान्य के वश की बात नहीं थी ।सफेद टोपी चूँकि स्वाधीनता सेनानी पहनते थे , जिन्हें राज शत्रु माना जाता था । अतः राज भक्तों ने सफेद के धुर उलट काली टोपी अपनायी । कालान्तर में इस क्षेत्र में आर एस एस का प्रकोप बढ़ने पर अवश्य उनके अनुयायी काली टोपी पहनने लगे । वस्तुतः काली टोपी गुलामी का द्योतक है ।
$
0
0

   

Hansa Amola

January 29 at 11:38am

 

31जनवरी, 11बजे प्रातः ,जंतर मंतर ( नई दिल्ली ) में उत्तराखंड की जल +जमीन+ जंगल को वर्तमान सरकार द्वारा को बेचने की साजिश का विरोध करने पर उत्तराखंड आंदोलनकारी पी सी तिवारी जी पर हमला बुलवाने की घटना का विरोध करने के लिए आप सब विशाल संख्या मे एकत्रित हो ----- सम्मानित उत्तराखंड वासियो, उत्तराखंड आंदोलन की तरह पुनः एकजुट होने का समय आ गया है ।----- किसी भी सरकार ने उत्तराखंड के विकास के लिए कोई नीति ही नहीं बनाई --- उत्थान की नीति विशेषकर सबसे पहले हिमाचल की तर्ज पर भूमि अधिनियम लागू होना चाहिए ।---उत्तराखंड को बचाने के लिए एकजुट हो जाये ---सभी समय से पहुँचे ।--- जय उत्तराखंड जय देवभूमि ।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 1191


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>